इंडस टावर्स का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़ा

इंडस टावर्स का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़ा

इंडस टावर्स का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 27, 2022 10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार क्षेत्र की ढांचागत कंपनी इंडस टावर्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत गिरकर 872 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि एक बड़ी ग्राहक कंपनी से राजस्व संग्रह में समस्या होने से उसके शुद्ध लाभ पर असर पड़ा है। हालांकि, कंपनी ने इस ग्राहक का नाम नहीं लिया है लेकिन इसके कर्ज-प्रभावित वोडाफोन आइडिया होने की आशंका जताई जा रही है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,559 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

इंडस टावर्स के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत राजस्व 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,967 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन कुमार ने कहा, ‘‘हमने आलोच्य तिमाही में एक मजबूत परिचालन प्रदर्शन दिखाया है और हमारे तमाम उत्पादों की मांग अच्छी देखी गई है। हम 5जी सेवा आने से पैदा हुए अवसर को लेकर खासे उत्साहित हैं।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में