यूरोप में मुद्रास्फीति की रफ्तार पड़ी कुछ मंद, जीवनयापन अब भी महंगा

यूरोप में मुद्रास्फीति की रफ्तार पड़ी कुछ मंद, जीवनयापन अब भी महंगा

यूरोप में मुद्रास्फीति की रफ्तार पड़ी कुछ मंद, जीवनयापन अब भी महंगा
Modified Date: January 6, 2023 / 06:54 pm IST
Published Date: January 6, 2023 6:54 pm IST

लंदन, छह जनवरी (एपी) मुद्रास्फीति के लिहाज से बहुत खराब रहा बीता साल दामों में नरमी आने से कुछ राहत के साथ खत्म हुआ, हालांकि जीवनयापन का खर्च अभी भी बहुत पीड़ादायक उच्च स्तर पर है। जो राहत मिली है वह इस बात का संकेत हो सकती है कि खराब दौर संभवत: बीत चुका है।

यूरोपीय संघ की सांख्यिकीय एजेंसी यूरोस्टेट ने शुक्रवार को बताया कि यूरो मुद्रा के चलन वाले 19 देशों में दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक साल पहले की तुलना में 9.2 फीसदी बढ़ा है जो अगस्त के बाद से इसकी वृद्धि की सबसे कम रफ्तार रही है।

मुद्रास्फीति में जून 2021 के बाद से दूसरी बार गिरावट आई है। नंवबर में यह दर गिरकर 10.1 फीसदी हो गई थी, जबकि इसके एक महीने पहले यह 10.6 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

 ⁠

हालिया आंकड़े दिखाते हैं कि ऊर्जा संकट अभी के लिए नरम पड़ रहा है। ऊर्जा के दामों में वृद्धि कम होकर 25.7 फीसदी रही जो नवंबर में 34.9 फीसदी और अक्टूबर में 41.5 फीसदी थी।

यूरोप की मुद्रास्फीति बढ़ाने के एक अहम जिम्मेदार कारक खानपान की वस्तुओं के दाम भी मोटे तौर पर स्थिर बने हुए हैं।

एपी

मानसी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में