BJP Neta Drunk Driving Accident: नशे में धुत होकर 5 लोगों पर गाड़ी चढ़ाने वाले बीजेपी नेता पर पुलिस मेहरबान? 2 की मौत हुई, फिर भी पुलिस ने छोड़ दिया!

मुरैना जिले के पोर्सा थाना इलाके में शुक्रवार रात एक गंभीर हादसा हुआ। यह मामला अब काफी तूल पकड़ रहा है।

BJP Neta Drunk Driving Accident: नशे में धुत होकर 5 लोगों पर गाड़ी चढ़ाने वाले बीजेपी नेता पर पुलिस मेहरबान? 2 की मौत हुई, फिर भी पुलिस ने छोड़ दिया!

bjp leader car accident/ image source: IBC24

Modified Date: December 27, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: December 27, 2025 5:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BJYM नेता कार से 5 लोगों को कुचला, 2 की मौत
  • ग्रामीण और परिजनों ने NH552 पर किया चक्काजाम
  • ग्रामीणों ने पुलिस पर BJP नेता से साठगांठ का लगाया आरोप

BJP Neta Drunk Driving Accident: मुरैना: मुरैना जिले के पोर्सा थाना इलाके में शुक्रवार रात एक गंभीर हादसा हुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पोर्सा शहर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया की तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें 11 वर्षीय अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर और 65 वर्षीय रामदत्त राठौर की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने पुलिस पर BJP नेता से साठगांठ का लगाया आरोप

BJP Neta Drunk Driving Accident: वहीं अब खबर आ रही है कि, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजन NH552 राजमार्ग पर चक्काजाम कर विरोध जताने लगे हैं और पुलिस पर भाजपा नेता से साठगांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को छोड़ने की कोशिश की गई।

क्या है पूरा मामला ?

BJP Neta Drunk Driving Accident: मुरैना जिले के पोर्सा थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता दीपेंद्र भदौरिया की तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें 11 वर्षीय अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर और 65 वर्षीय रामदत्त राठौर की मौत हो गई। हादसे के समय आरोपी नशे की हालत में था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पोर्सा से जोतई की ओर जा रही थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। अलाव के पास बैठे लोग इस हादसे का शिकार बने।

 ⁠

घायल कमलेश राठौर, गिरराज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज ग्वालियर के संभागीय मुख्यालय अस्पताल में जारी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए पोर्सा लाया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें :-

Mehboob Ali Zaki : मैच शुरू होने से ठीक पहले टीम के कोच का निधन, तैयारी करवाते समय मैदान पर गिरे, क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा! 

Raipur Women Fight : कोर्ट परिसर बना अखाड़ा! सरेआम आपस में भिड़ गई महिलाएं, नजारा देख वकीलों के भी उड़ गए होश, आप भी देखें पूरा वीडियो 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।