इंफोसिस का शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,960 करोड़ रुपये रहा

इंफोसिस का शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,960 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता इंफोसिस ने रविवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,360 करोड़ रुपये हो गया।

इ्ंफोसिस ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,195 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व 23.6 प्रतिशत बढ़कर 34,470 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में यह 27,869 करोड़ रुपये रहा था।

पहली तिमाही की वृद्धि से उत्साहित इंफोसिस ने समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व आकलन को संशोधित करते हुए 14-16 प्रतिशत कर दिया है। पहले राजस्व आकलन 13-15 प्रतिशत वृद्धि का था।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने एक बयान में कहा, ‘‘अनिश्चितता से भरे आर्थिक माहौल के बीच पहली तिमाही में हमारा समग्र प्रदर्शन सशक्त रहा है। यह एक संगठन के तौर पर हमारे स्वाभाविक लचीलेपन, हमारी उद्योग-अग्रणी डिजिटल क्षमताओं और सतत ग्राहक-प्रासंगिकता का एक साक्ष्य है।’’

पारेख ने कहा, ‘‘हम प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने पर निवेश कर रहे हैं ताकि उभर रहे बाजार अवसरों का लाभ उठा सकें। पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के रूप में इसका नतीजा सामने आया है और वित्त वर्ष के लिए राजस्व आकलन को भी बढ़ाकर 14-16 प्रतिशत कर दिया गया है।’’

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी