इंफोसिस ने गिफ्ट सिटी में नया विकास केंद्र खोला

इंफोसिस ने गिफ्ट सिटी में नया विकास केंद्र खोला

इंफोसिस ने गिफ्ट सिटी में नया विकास केंद्र खोला
Modified Date: June 8, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: June 8, 2025 12:34 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) इंफोसिस ने गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में एक नया विकास केंद्र खोला है।

यह केंद्र वैश्विक बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) ग्राहकों के लिए समाधान विकसित करेगा।

इस केंद्र का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने किया, और इसमें 1,000 से अधिक कर्मचारियों को समायोजित करने की क्षमता है।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह एक प्रमुख प्रौद्योगिकी आधारित वित्तीय केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जो वैश्विक बीएफएसआई ग्राहकों के लिए उन्नत डिजिटल समाधान देगा।

इसमें बताया गया कि केंद्र की सेवाएं डिजिटल बैंकिंग, नियामक मामलों, व्यापार वित्त, पूंजी बाजार, कार्ड और भुगतान, जोखिम और अनुपालन प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैली होंगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में