इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वह 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) करेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी देगी।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इन्फोसिस की आय सालाना आधार पर 23.4 प्रतिशत बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी समान अवधि में यह आंकड़ा 29,602 करोड़ रुपये था।

इन्फोसिस ने 9,300 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा भी की है। पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत कीमत 1,850 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से अधिक नहीं होगी। यह कीमत बृहस्पतिवार को कंपनी के शेयरों के बंद भाव 1,419.7 रुपये से 30 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के अपने आय पूर्वानुमान को संशोधित करते हुए इसमें 15-16 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद जताई, जबकि पहले यह अनुमान 14-16 प्रतिशत था।

कंपनी ने बयान में कहा कि परिचालन मार्जिन पूर्वानुमान को संशोधित कर 21-22 प्रतिशत कर दिया गया है।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘‘बड़े सौदों में हमारी मजबूत बढ़त और दूसरी तिमाही में स्थिर चौतरफा वृद्धि ग्राहकों के लिए हमारे डिजिटल और क्लाउड समाधानों की प्रासंगिकता को दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा कि मांग मजबूत है और यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 15-16 प्रतिशत के हमारे संशोधित आय अनुमानों से साबित होता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय