इन्फोसिस 9.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में साइबर सुरक्षा कंपनी का अधिग्रहण करेगी

इन्फोसिस 9.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में साइबर सुरक्षा कंपनी का अधिग्रहण करेगी

इन्फोसिस 9.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में साइबर सुरक्षा कंपनी का अधिग्रहण करेगी
Modified Date: April 17, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: April 17, 2025 8:07 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने ऑस्ट्रेलियाई साइबर सुरक्षा सेवा कंपनी ‘द मिसिंग लिंक’ का 9.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 532 करोड़ रुपये) के नकद सौदे में अधिग्रहण करने के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इन्फोसिस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से फर्म का अधिग्रहण करेगी।

अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में पूरा होने की उम्मीद है।

 ⁠

सूचना में कहा गया है कि अधिग्रहण की लागत ‘9.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक होगी, जिसमें अग्रिम भुगतान और अर्नआउट (अधिग्रहीत कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर) शामिल हैं। इसमें प्रबंधन प्रोत्साहन और प्रतिधारण बोनस को शामिल नहीं किया गया है।”

कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से इन्फोसिस की साइबर सुरक्षा क्षमताएं मजबूत होंगी और साथ ही तेजी से बढ़ते ऑस्ट्रेलियाई बाजार में इसकी उपस्थिति मजबूत होगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में