आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने स्काईपावर सोलर इंडिया का किया अधिग्रहण

आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने स्काईपावर सोलर इंडिया का किया अधिग्रहण

आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने स्काईपावर सोलर इंडिया का किया अधिग्रहण
Modified Date: June 30, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: June 30, 2025 11:28 am IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) आईनॉक्स क्लीन एनर्जी की इकाई आईनॉक्स नियो एनर्जीज ने 265 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर स्काईपावर सोलर इंडिया का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, स्काईपावर सोलर इंडिया के खंड में मध्य प्रदेश में स्थित 50 मेगावाट (एसी)/57.5 मेगावाट (डीसी) की सौर ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं।

इसमें कहा गया, इस लेनदेन में परिसंपत्ति का उद्यम मूल्य करीब 265 करोड़ रुपये आंका गया है।

 ⁠

आइनॉक्स क्लीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भारत सक्सेना ने कहा, ‘‘ महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अधिग्रहण समूह के मूल्यांकन ढांचे के अंतर्गत है। हम ऐसे अवसरों की तलाश में हैं, जो अगले दो-तीन वर्ष में तीन गीगावाट हाइब्रिड स्थापित क्षमता तक पहुंचने की हमारी योजनाओं में सहायक हो।’’

बयान में कहा गया, आईनॉक्स क्लीन एनर्जी लिमिटेड की अक्षय ऊर्जा स्वतंत्र उत्पादक इकाई आईनॉक्स नियो एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड ने स्काईपावर सोलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। वित्त वर्ष 2017-18 में शुरू की गई 50 मेगावाट (एसी) / 57.5 मेगावाट (डीसी) की सौर परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में