रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2021 में 20 फीसदी घटने का अनुमान: रिपोर्ट |

रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2021 में 20 फीसदी घटने का अनुमान: रिपोर्ट

रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2021 में 20 फीसदी घटने का अनुमान: रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : December 21, 2021/6:43 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया के अनुसार चालू वर्ष के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश 20 फीसदी गिरकर चार अरब अमेरिकी डॉलर रह सकता है।

जनवरी-सितंबर के दौरान संस्थागत निवेश पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 153.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 297.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया।

जेएलएल ने एक बयान में कहा, ‘‘साल के अंत में कुछ बड़े पोर्टफोलियो सौदे नहीं हुए तो 2021 में वार्षिक निवेश 3.8 से चार अरब अमेरिकी डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान है।’’

वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही में 3.2 अरब अमेरिकी डॉलर के बड़े पोर्टफोलियो सौदों के कारण संस्थागत निवेश पिछले साल पांच अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर गया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 के पहले नौ महीनों में 31 सौदे हुए, जबकि 2020 की समान अवधि में यह आंकड़ा 19 था।

जेएलएल इंडिया को उम्मीद है कि नए वर्ष 2022 में निवेश पांच अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers