इंटेल ने भारत में सेमीकंडक्टर बनाने, संयोजन करने के लिए टाटा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
इंटेल ने भारत में सेमीकंडक्टर बनाने, संयोजन करने के लिए टाटा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) अमेरिका की चिप विनिर्माता कंपनी इंटेल ने स्थानीय बाजार के लिए भारत में सेमीकंडक्टर के विनिर्माण और संयोजन के लिए टाटा समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टाटा समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समझौते के तहत इंटेल और टाटा मिलकर भारत के उपभोक्ता और व्यावसायिक बाजारों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए कृत्रिम मेधा (एआई) पीसी समाधान विकसित करने एवं उन्हें तेजी से विस्तार देने की संभावनाओं की तलाश करेंगे।
भारत को 2030 तक दुनिया के शीर्ष पांच बाज़ारों में से एक माना जा रहा है।
टाटा समूह के बयान में कहा गया है कि इंटेल और टाटा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की आगामी फैक्टरियों एवं ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) सुविधाओं में भारत के स्थानीय बाजारों के लिए इंटेल उत्पादों का उत्पादन व पैकेजिंग करने एवं साथ ही भारत में उन्नत पैकेजिंग के क्षेत्र में सहयोग करने की दिशा में संभावनाएं तलाशने का इरादा रखते हैं।
टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक चिप विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रहा है और असम में एक सेमीकंडक्टर संयोजन एवं पैकेजिंग संयंत्र बना रहा है, इन दोनों का कुल अनुमानित निवेश राशि 1.18 लाख करोड़ रुपये है।
इंटेल कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लिप-बू टैन ने कहा, ”हम इसे दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते कंप्यूटर बाजारों में से एक में टाटा के साथ सहयोग करने के एक बड़े अवसर के रूप में देखते हैं, जो भारत में पीसी की बढ़ती मांग और तेजी से कृत्रिम मेधा (एआई) अपनाने से प्रेरित है।”
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ”हम इंटेल के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। यह रणनीतिक गठबंधन हमारे प्रयासों को तेज करेगा। साथ मिलकर, हम एक विस्तारित प्रौद्योगिकी तंत्र बनाएंगे और उन्नत सेमीकंडक्टर व सिस्टम समाधान उपलब्ध कराएंगे, जिससे हमें भारत में बढ़ते एआई‑अवसर का पूरा लाभ लेने का मौका मिलेगा।”
भाषा
योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



