ओएनडीसी पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुरू होने की उम्मीद: सीईओ कोशी

ओएनडीसी पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुरू होने की उम्मीद: सीईओ कोशी

ओएनडीसी पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुरू होने की उम्मीद: सीईओ कोशी
Modified Date: September 11, 2023 / 09:44 pm IST
Published Date: September 11, 2023 9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) ओएनडीसी कोरोबारियों को अपने उत्पादों को विश्व स्तर पर पहुंचाने में सक्षम बनाने के लिए एक मंच तैयार कर ही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसके जरिए अंतरराष्ट्रीय लेनदेन शुरू हो पाएंगे।

ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी. कोशी ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ हम कारोबारियों को अपने उत्पादों को विश्व स्तर पर पहुंचाने में सक्षम बना रहे हैं। हमें उम्मीद है… अगले सप्ताह एसएमई फोरम में औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन (ओएनडीसी पर) शुरू हो जाएगा।’’

कोशी ने कहा कि ओएनडीसी मॉडल खरीदारों तथा विक्रेताओं दोनों के हितों की रक्षा के लिए है।

 ⁠

वहीं यूआईडीएआई के पूर्व सीईओ और एमईआईटीवाई के पूर्व सचिव डॉ. आर एस शर्मा ने कहा कि भीम ऐप बाजार की ताकतों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बनाया गया था।

उन्होंने साथ ही डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे तथा डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं जैसे सरकारी प्रौद्योगिकी समाधानों के लिए तकनीकी प्रतिभा को उन्नत करने की आवश्यकता की वकालत भी की।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में