दो दिन में निवेशकों की पूंजी 5.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

दो दिन में निवेशकों की पूंजी 5.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

दो दिन में निवेशकों की पूंजी 5.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 5, 2021/7:10 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में तेजी के बीच दो कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 5.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत और चढ़कर 59,744.88 अंक पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 533.74 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़ा था।

दो दिन की बढ़त के साथ बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,17,836.87 करोड़ रुपये बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,64,78,332.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मोतीताल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुले, लेकिन व्यापक लिवाली के बीच अंत में ये लाभ के साथ बंद हुए।’’

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers