शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) शेयर बाजार में उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति बुधवार को 3.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 65,675.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 813.78 अंक तक उछल गया था।
इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,29,520.27 करोड़ रुपये बढ़कर 3,25,40,108.97 करोड़ रुपये रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
नुकसान में रहने वाले शेयर बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड हैं।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



