निवेशकों की संपत्ति तीन दिनों में 12.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, बाजार पूंजीकरण रिकार्ड स्तर पर

निवेशकों की संपत्ति तीन दिनों में 12.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, बाजार पूंजीकरण रिकार्ड स्तर पर

निवेशकों की संपत्ति तीन दिनों में 12.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, बाजार पूंजीकरण रिकार्ड स्तर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: February 3, 2021 2:32 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 12.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उछाल आया है। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 198.43 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

सोमवार को बजट पेश किये जाने के बाद से बाजार में तेजी जारी है।

बीएसई मानक सूचकांक (सेंसेक्स) बुधवार को पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।

 ⁠

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 458.03 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,255.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 728.67 अंक उछलकर 50,526.39 अंक तक पहुंच गया था।

पिछले तीन कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स 3,969.98 अंक यानी 8.57 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

मजबूत निवेशक धारणा से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 12,31,140.96 करोड़ रुपये बढ़कर रिकार्ड 1,98,43,784.99 करोड़ रुपये (2700 अरब डॉलर) पहुंच गया।

बीएसई में 1,783 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 1,202 कंपनियां के नीचे आये। वहीं 156 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 28 नवंबर, 2014 को 100 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर था।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में