सेंसेक्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के साथ निवेशकों की संपत्ति में 2.79 लाख रु की वृद्धि

सेंसेक्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के साथ निवेशकों की संपत्ति में 2.79 लाख रु की वृद्धि

सेंसेक्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के साथ निवेशकों की संपत्ति में 2.79 लाख रु की वृद्धि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 24, 2021 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के साथ इक्विटी निवेशकों की संपत्ति में 2.79 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 2,37,67,773.84 करोड़ रुपये के मुकाबले मंगलवार को बढ़कर 2,40,47,079.99 करोड़ रुपये हो गया। एक दिन में, बाजार मूल्यांकन 2.79 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक बढ़ा और बीएसई में सूचीबद्ध 139 कंपनियों ने मंगलवार को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया।

बैंकिंग, वित्त और धातु शेयरों में भारी खरीदारी के साथ-साथ वैश्विक तेजी से प्रेरित होकर सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

 ⁠

जहां सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,958.98 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,624.60 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 18 अगस्त को दिन के कारोबार में पहली बार 56,000 अंक पार करते हुए 56,118.57 अंक पर पहुंच गया था।

बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 21 जनवरी, 2021 को 50,000 का आंकड़ा छुआ था और तीन फरवरी को 50,000 के ऊपर बंद हुआ। इसने पांच फरवरी को 51,000 का आंकड़ा छुआ, आठ फरवरी को 51,000 के ऊपर बंद हुआ और 15 फरवरी को 52,000 का आकंड़ा पार किया। इसने 22 जून को 53,000 का आंकड़ा छुआ, सात जुलाई को 53,000 के पार बंद हुआ।

सेंसेक्स ने चार अगस्त को 54,000 और 13 अगस्त को 55,000 का आंकड़ा पार किया।

भाषा

प्रणव रमण

रमण


लेखक के बारे में