बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये घटी
बाजार में गिरावट से निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये घटी
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ निवेशकों की संपत्ति एक दिन में छह लाख करोड़ रुपये घट गयी।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 790.34 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 72,304.88 अंक पर बंद हुआ।
इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,02,338.56 करोड़ रुपये घटकर 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये (4,710 अरब डॉलर) पर आ गया।
मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तपसे ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान से पहले भारी बिकवाली दबाव देखने को मिला। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा डाउ फ्यूचर में नकारात्मक शुरुआत के संकेत से चौतरफा मुनाफावसूली हुई।’’
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



