नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी के साथ निवेशकों को एक दिन में 8.97 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक यानी 1.11 प्रतिशत उछलकर 79,468.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,046.13 अंक चढ़कर 79,639.20 अंक तक चला गया था।
इस तेजी के साथ बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,97,352.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,57,306.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)