शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट से निवेशकों को 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान |

शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट से निवेशकों को 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट से निवेशकों को 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 26, 2022/7:34 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में चार दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 13.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है।

वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजारों में गिरावट बनी हुई है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और यह 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत और लुढ़ककर 57,145.22 अंक पर बंद हुआ।

इन चार दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,574.52 अंक यानी 4.31 फीसदी लुढ़क गया है।

इससे, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,30,753.42 करोड़ रुपये गिरकर 2,70,11,460.11 करोड़ रुपये पर रह गया।

भाषा रिया रमण

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers