शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक ही दिन में निवेशकों का 2.36 लाख करोड़ रुपए डूबा

शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक ही दिन में निवेशकों का 2.36 लाख करोड़ रुपए डूबा

शेयर बाजार में भारी गिरावट, एक ही दिन में निवेशकों का 2.36 लाख करोड़ रुपए डूबा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: September 4, 2020 3:27 pm IST

नयी दिल्ली: वैश्विक बिकवाली के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट आने से निवेशकों को 2.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश मूल्य का नुकसान हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 633.76 अंक यानी 1.63 प्रतिशत गिरकर 38,357.18 पर बंद हुआ।

Read More: प्रदेश में आज 1658 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 30 सं​क्रमितों की मौत, 1042 हुए स्वस्थ

बड़े पैमाने पर बिकवाली के बाद, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,36,937.69 करोड़ रुपये घटकर 1,54,50,052.37 करोड़ रुपये पर आ गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी प्रौद्योगिकी शेयरों में बिकवाली का वैश्विक बाजारों पर खासा प्रभाव पड़ा। भारतीय सूचकांकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और घाटे के साथ बंद हुए।’’

 ⁠

Read More: NDA और NA के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, सेंट्रल रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

तीस मुख्य कंपनियों में, एक्सिस बैंक में सबसे बड़ी 4.07 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके बाद टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरावट में रहीं। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ मारुति सुजुकी का शेयर ही बढ़त में रहा। बीएसई के सभी समूह नुकसान में बंद हुए। धातु, विद्युत, दूरसंचार, रियल्टी, बैंकेक्स और यूटिलिटी के सूचकांक 2.99 प्रतिशत तक गिर गये। बीएसई का मिड कैप और स्मॉल कैप भी 1.74 प्रतिशत तक की गिरावट में रहा। बीएसई की कंपनियों में से 1,722 के शेयर गिरकर बंद हुए। इनके अतिरिक्त 1,003 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही और 188 के शेयर अपरिवर्तित रहे।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- ट्रेन चलाने में जल्दबाजी की गई, अभी बढ़ा हुआ है संक्रमण


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"