शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.29 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 4.29 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने कुछ व्यापारिक साझेदारों पर आयात शुल्क लगाने की चिंताओं के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 4.29 लाख करोड़ रुपये घट गई।

शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 4,29,823.69 करोड़ रुपये घटकर 4,19,54,829.60 करोड़ रुपये रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 319.22 अंक या 0.41 प्रतिशत टूटकर 77,186.74 अंक पर बंद हुआ। इससे सेंसेक्स में पांच दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया।

एनएसई निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय