बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 8.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान |

बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 8.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 8.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

:   Modified Date:  February 24, 2023 / 06:51 PM IST, Published Date : February 24, 2023/6:51 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही और इन छह दिनों में निवेशकों को 8.30 लाख करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है।

इस दौरान 16 फरवरी से बीएसई सेंसेक्स 1,855.58 अंक यानी तीन प्रतिशत टूट चुका है।

इससे छह कारोबारी सत्रों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 8,30,322.61 करोड़ रुपये की कमी आई। इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब 2,60,00,662.99 करोड़ रह गया है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार में विश्वास की भारी कमी दिख रही है, जिस कारण वैश्विक बाजारों के लाभ में होने के बावजूद यहां लगातार छठे दिन नुकसान दर्ज हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा घरेलू बाजार में जारी बिकवाली शुरुआती लाभ को बनाए रखने में बाधा उत्पन्न कर रही है।”

सेंसेक्स शुक्रवार को 141.87 या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,463.93 अंक पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)