शेयर बाजारों में गिरावट से पांच दिन में निवेशकों के 19.50 लाख करोड़ रुपये ‘डूबे’ |

शेयर बाजारों में गिरावट से पांच दिन में निवेशकों के 19.50 लाख करोड़ रुपये ‘डूबे’

शेयर बाजारों में गिरावट से पांच दिन में निवेशकों के 19.50 लाख करोड़ रुपये ‘डूबे’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : January 24, 2022/7:44 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। भारी बिकवाली के बीच पांच दिन में निवेशकों की 19,50,288.05 करोड़ रुपये की पूंजी डूबी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,545.67 अंक या 2.62 प्रतिशत के नुकसान से 57,491.51 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 468.05 अंक या 2.66 प्रतिशत टूटकर 17,149.10 अंक पर बंद हुआ।

यह शेयर बाजारों में दो माह में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

पिछले पांच सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,817.4 अंक या 6.22 प्रतिशत टूट चुका है। पांच दिन से जारी बिकवाली के सिलसिले के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,50,288.05 करोड़ रुपये घटकर 2,60,52,149.66 करोड़ रुपये पर आ गया है। अकेले सोमवार को ही बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,13,651.88 करोड़ रुपये घटा है।

दिलचस्प यह है कि 17 जनवरी को सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 280 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers