शेयर बाजारों में उछाल से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजारों में उछाल से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजारों में उछाल से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 20, 2022 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति करीब पांच लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। वैश्विक बाजारों में तेजी और भारी लिवाली से स्थानीय बाजार में मजबूती आई।

पिछले कारोबारी सत्र में हुई भारी गिरावट से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 54,326.39 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों में उछाल के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,05,143.44 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,11,537.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 ⁠

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के तकनीक अनुसंधान (डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट) अमोल अठावले ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को हुई गिरावट के बाद शुक्रवार को बाजार का रुख पूरी तरह पलट गया। एशिया के अन्य बाजारों में सुधार से घरेलू बाजार में भी तेजी आई है।’’

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।