शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Modified Date: February 4, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: February 4, 2025 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबर्दस्त तेजी रहने के बीच निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए एक महीने के उच्चस्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ।

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 1.35 प्रतिशत उछल गया, जबकि स्मॉलकैप में 1.20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

 ⁠

इस जोरदार तेजी के चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5,95,996.51 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,50,826.11 करोड़ रुपये (4.88 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,509 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 1,410 शेयरों में गिरावट रही और 154 अन्य अपरिवर्तित रहे।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में