शेयर बाजार में रिकॉर्ड छलांग से निवेशकों की संपत्ति 6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में रिकॉर्ड छलांग से निवेशकों की संपत्ति 6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में रिकॉर्ड छलांग से निवेशकों की संपत्ति 6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
Modified Date: September 20, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: September 20, 2024 6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति शुक्रवार को 6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। निवेशकों की मजबूत धारणा के बीच बीएसई सेंसेक्स 1,359.51 अंक की बढ़त के साथ पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इससे निवेशकों की संपत्ति बढ़ी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,359.51 अंक उछलकर 84,544.31 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,509.66 अंक चढ़कर 84,694.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

शेयर बाजार में तेजी के बाद, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,24,468.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,71,71,745.83 करोड़ रुपये (5.65 हजार अरब डॉलर) हो गया।

 ⁠

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में