आईओसी का 2046 तक कार्बन निरपेक्ष बनने का लक्ष्य, किया दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान |

आईओसी का 2046 तक कार्बन निरपेक्ष बनने का लक्ष्य, किया दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

आईओसी का 2046 तक कार्बन निरपेक्ष बनने का लक्ष्य, किया दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : August 25, 2022/4:00 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 2046 तक शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने का लक्ष्य तय किया है।

कंपनी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार में कुल 2.15 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ऊर्जा दक्षता, विद्युतीकरण और ईंधन प्रतिस्थापन के जरिये रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के संचालन को कार्बन मुक्त करने की योजना बना रही है।

वैद्य ने कहा, ‘‘आईओसी 2046 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करेगी, जब देश आजादी के 99वें वर्ष का जश्न मनाएगा।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers