आईपीएल बायोलॉजिकल्स ने फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए छह नए जैविक उत्पाद पेश किए |

आईपीएल बायोलॉजिकल्स ने फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए छह नए जैविक उत्पाद पेश किए

आईपीएल बायोलॉजिकल्स ने फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए छह नए जैविक उत्पाद पेश किए

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 05:02 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 5:02 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी कंपनी आईपीएल बायोलॉजिकल्स ने शुक्रवार को कृषि उत्पादकता बढ़ाने और पर्यावरण अनुकूल खेती-बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए ‘एनएक्सजी रेंज’ के तहत छह नए उत्पादों के पेशकश की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये छह उत्पाद – सबटिलिन, विरिडेक्स, स्पोरिडेक्स, बीटी-डेक्स, बीईई बूस्ट और 360 – घुलनशील पाउडर प्रारूप में विशेष रूप से सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों के अनुकूल होने के लिए विकसित किए गए हैं।

आईपीएल बायोलॉजिकल्स के अध्यक्ष हर्षवर्धन भागचंदका ने कहा कि घुलनशील पाउडर प्रारूप सरल अनुप्रयोग और सिंचाई के दौरान रुकावट के जोखिम को कम करने समेत परिचालन लाभ प्रदान करता है।’’

वर्ष 1994 में स्थापित और नयी दिल्ली मुख्यालय वाली आईपीएल बायोलॉजिकल्स एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है जो पर्यावरण अनुकूल कृषि के लिए माइक्रोबियल-आधारित समाधान में विशेषज्ञता रखती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)