ईरान की मुद्रा 16 लाख रियाल प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़की

ईरान की मुद्रा 16 लाख रियाल प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़की

ईरान की मुद्रा 16 लाख रियाल प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़की
Modified Date: January 28, 2026 / 08:50 pm IST
Published Date: January 28, 2026 8:50 pm IST

दुबई, 28 जनवरी (एपी) आंतरिक अशांति से जूझ रहे ईरान की मुद्रा रियाल बुधवार को फिसलकर 16 लाख रियाल प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। स्थानीय मुद्रा कारोबारियों ने यह जानकारी दी।

इसके एक दिन पहले ही रियाल पहली बार 15 लाख प्रति डॉलर के स्तर तक फिसला था।

रियाल में तेज गिरावट ऐसे समय में हुई है, जब ईरान में आर्थिक संकट को लेकर शुरू हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को एक महीना पूरा हो चुका है। ये प्रदर्शन 28 दिसंबर को रियाल के मूल्य में भारी गिरावट के विरोध में शुरू हुए थे और जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों में फैल गए।

ईरान की सरकार ने इन प्रदर्शनों पर सख्ती से कार्रवाई की है। देश को बीते दो सप्ताह से अधिक समय तक इंटरनेट पाबंदी का भी सामना करना पड़ा है।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस कार्रवाई में अब तक कम-से-कम 6,221 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की धमकी ने भी रियाल का मूल्य गिराने में भूमिका निभाई है।

एपी प्रेम

प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में