आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का मार्च में टोल संग्रह 20.64 प्रतिशत बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का मार्च में टोल संग्रह 20.64 प्रतिशत बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का मार्च में टोल संग्रह 20.64 प्रतिशत बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 11, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: April 11, 2023 3:07 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स का मार्च में टोल संग्रह राजस्व 20.64 प्रतिशत बढ़कर 369.9 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका अनुषंगियों एवं संयुक्त उद्यमों समेत कुल टोल राजस्व 306.6 करोड़ रुपये रहा था।

मासिक आधार पर फरवरी, 2023 की तुलना में आईआरबी का टोल संग्रह मार्च, 2023 में 5.38 प्रतिशत बढ़ा है। यह फरवरी में 351 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

राजमार्गों पर टोल बूथों का संचालन करने वाली यह कंपनी राजमार्गों के विकास से भी जुड़ी हुई है। आईआरबी निर्माण-परिचालन-हस्तांतरण (बीओटी) मॉडल पर संचालन करती है।

भाषा प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में