इरकॉन की बिक्री पेशकश बुधवार को खुलेगी, सरकार बेचेगी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी

इरकॉन की बिक्री पेशकश बुधवार को खुलेगी, सरकार बेचेगी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी

इरकॉन की बिक्री पेशकश बुधवार को खुलेगी, सरकार बेचेगी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 2, 2021 3:55 pm IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम इरकॉन में सरकार 16 प्रतिशत हिस्सेदारीबिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये बेचने जा रही है। इरकॉन का ओएफएस बुधवार को खुलेगा।

इसके लिए न्यूनतम मूल्य 88 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

ओएफएस का आकार 10 प्रतिशत या 4.70 करोड़ इक्विटी शेयर है। इसमें छह प्रतिशत या 2.82 करोड़ शेयरों के अतिरिक्त अभिदान को भी रखने का विकल्प है।

 ⁠

इस विकल्प को मिलाकर निर्गम का कुल आकार 16 प्रतिशत या 7.52 करोड़ शेयर है। सरकार की इरकॉन में 89.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह रेल मंत्रालय के तहत आती है। इरकॉन परिवहन ढांचे का निर्माण करती है।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कान्त पांडेय ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘गैर-खुदरा निवेशकों के लिए इरकॉन की बिक्री पेशकश कल खुल रही है। दूसरे दिन खुदरा निवेशक बोलियां दे सकेंगे। सरकार इसमें 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। इसके अलावा छह प्रतिशत का ग्रीन-शू (मांग आने पर अतिरिक्त संख्या में शेयर जानी करने ) का विकल्प भी है।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में