इरडा ने स्वास्थ्य बीमा सलाहकार समिति का गठन किया
इरडा ने स्वास्थ्य बीमा सलाहकार समिति का गठन किया
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने बुधवार को 15 सदस्यीय स्वास्थ्य बीमा सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की। इस समिति का उद्देश्य देश में सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा के लक्ष्य को हासिल करना है।
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक परिपत्र में कहा कि समिति का गठन दो साल के लिए किया गया है।
इरडा के सदस्य राकेश जोशी की अध्यक्षता वाली समिति को स्वास्थ्य बीमा व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने में आने वाली चुनौतियों की पहचान करने और कारोबारी सुगमता के लिए सिफारिशें करने का काम सौंपा गया है।
परिपत्र में कहा गया कि समिति के उद्देश्यों में भारत में स्वास्थ्य बीमा की पैठ बढ़ाने के तरीकों और साधनों को बढ़ाना शामिल है। इसमें संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में मुद्दों और चुनौतियों की पहचान करना और उन्हें दूर करने के लिए सिफारिशें करना शामिल है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



