इरडा ने पॉलिसीबाज़ार इंश्योरेंस ब्रोकर्स पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

इरडा ने पॉलिसीबाज़ार इंश्योरेंस ब्रोकर्स पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

इरडा ने पॉलिसीबाज़ार इंश्योरेंस ब्रोकर्स पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
Modified Date: August 4, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: August 4, 2025 10:12 pm IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने कुछ खामियों की वजह से पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही बीमा मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर आगाह भी किया है।

पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स को पहले पॉलिसीबाजार वेब एग्रीगेटर के नाम से जाना जाता था।

 ⁠

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक आधिकारिक बयान में कंपनी को निर्देश, सलाह और चेतावनी भी जारी की है।

नियामक ने कहा कि पॉलिसीबाज़ार वेब एग्रीगेटर प्राइवेट लिमिटेड (अब ‘पॉलिसीबाज़ार इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड’) पर बीमा अधिनियम, 1938 और नियमों एवं विनियमों के तहत स्थापित ‘विभिन्न उल्लंघनों’ के लिए निर्देश, सलाह और चेतावनी के साथ पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पॉलिसीबाजार वर्ष 2008 में अपनी स्थापना के बाद से 4.2 करोड़ से अधिक बीमा पॉलिसी बेच चुका है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में