इरेडा ने शीर्ष प्रबंधन पदों पर किया बदलाव

इरेडा ने शीर्ष प्रबंधन पदों पर किया बदलाव

इरेडा ने शीर्ष प्रबंधन पदों पर किया बदलाव
Modified Date: April 29, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: April 29, 2025 3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने तीन कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की मंगलवार को जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ इरेडा लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर बदलाव किए गए हैं।’’

सुशांत कुमार देय को कार्यकारी निदेशक (परियोजना) नियुक्त किया है। वह पहले इसी विभाग के महाप्रबंधक थे।

 ⁠

वहीं वित्त तथा लेखा विभाग के महाप्रबंधक क्रमश: सुरेंन्द्र कुमार शर्मा और धीरज मेहता को इन्हीं विभागों का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने दुर्रे शाहवार को मानव संसाधन विभाग का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया। वह पहले मानव संसाधन विभाग की अतिरिक्त महाप्रबंधक थीं।

इरेडा ने बताया कि इन सभी लोगों ने 28 अप्रैल से अपने नए पदों का कार्यभार संभाल लिया।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत इरेडा मुख्य रुप से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना को वित्तीय मदद मुहैया कराती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में