Publish Date - February 1, 2025 / 09:19 AM IST,
Updated On - February 1, 2025 / 09:19 AM IST
IRFC Share Price Target: लाल निशान की ओर रॉकेट की तरह भाग रहा भारतीय रेलवे वित्त निगम का शेयर/ Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
बजट 2025 से पहले रेलवे शेयरों में जबरदस्त उछाल
आर्थिक सर्वेक्षण में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश का संकेत
बुलेट ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार से रेलवे सेक्टर में ग्रोथ जारी
मुंबई: IRFC Share Price Today Live मोदी सरकार आज अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। Budget 2025 का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिलेगा। बात करें पिछले करोबारी दिनों की तो सिर्फ 4 दिन का मूव देखें तो लगेगा काफी बड़ी प्री-बजट रैली हुई। हालांकि जानकारों का कहना है कि बजट से पहले बाजार की पोजीशनिंग काफी कंफ्यूजिंग होगी।
IRFC Share Price Today Live जानकारों की मानें तो बजट ने निराश किया तो निफ्टी के लिए 22800 पर वापस टूटने का खतरा बढ़ेगा। वहीं अगर बजट अच्छा रहा तो निफ्टी में 1000 अंकों की रैली आ सकती है। उम्मीद है कि इस बार के बजट में वित्त मंत्री का ग्रोथ, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स पर ज्यादा ध्यान रहेगा। ऐसे में इनसे जुड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे।
Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) 10% चढ़कर ₹481.05 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
IRCON ने भी 10% की तेजी के साथ ₹223 का हाई बनाया।
BEML में 9.6% की उछाल देखी गई, जिससे यह ₹3879.90 पर पहुंच गया।
IRCTC लगभग 6% बढ़कर ₹824.95 पर ट्रेड करता दिखा।
Indian Railway Finance Corporation (IRFC) भी 3% बढ़कर ₹152.50 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
तेजी की वजह क्या है?
“आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में भारत सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल से नवंबर 2024 तक 2,000 किमी से अधिक रेलवे नेटवर्क को चालू किया गया है। इसके अलावा, अप्रैल से अक्टूबर 2024 के बीच करीब डेढ़ दर्जन वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे इस तेज विस्तार ने रेलवे से जुड़े शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।”
शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।