आईआरएफसी का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,416 करोड़ रुपये पर |

आईआरएफसी का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,416 करोड़ रुपये पर

आईआरएफसी का बीते वित्त वर्ष का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 4,416 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 29, 2021/9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का बीते वित्त वर्ष 2020-21 में शुद्ध लाभ 38.34 प्रतिशत बढकर 4,416.13 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 3,192.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईआरएफसी की 34वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ बनर्जी ने कहा कि सालाना आधार पर कंपनी की परिचालन आय 17.51 प्रतिशत बढ़कर 15,770.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2019-20 में 13,421.01 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने 1,372.19 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है जो वित्त वर्ष 2020-21 के शुद्ध लाभ (पीएटी) का 31.07 प्रतिशत है।

कंपनी की सालाना आम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया।

भाषा ????? अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)