आईटीसी होटल्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9.6 प्रतिशत बढ़कर 237 करोड़ रुपये

आईटीसी होटल्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9.6 प्रतिशत बढ़कर 237 करोड़ रुपये

आईटीसी होटल्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 9.6 प्रतिशत बढ़कर 237 करोड़ रुपये
Modified Date: January 20, 2026 / 08:18 pm IST
Published Date: January 20, 2026 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) आईटीसी होटल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 9.64 प्रतिशत बढ़कर 236.83 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 216 करोड़ रुपये था।

आईटीसी होटल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में परिचालन राजस्व 1,230.68 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,015.40 करोड़ रुपये था।

 ⁠

तीसरी तिमाही में इसका कुल खर्च बढ़कर 870.02 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 740.41 करोड़ रुपये था।

होटल कंपनी ने पिछले साल नवंबर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा नए श्रम संहिता लागू करने की वजह से अपवाद स्वरूप मद के तहत 55.42 करोड़ रुपये के एक बार के असर का अनुमान लगाया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में