आईटीसी पश्चिम बंगाल में तीन और होटल खोलने की योजना बना रही: पुरी

आईटीसी पश्चिम बंगाल में तीन और होटल खोलने की योजना बना रही: पुरी

आईटीसी पश्चिम बंगाल में तीन और होटल खोलने की योजना बना रही: पुरी
Modified Date: December 18, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: December 18, 2025 5:20 pm IST

कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में कंपनी के होटल क्षेत्र का विस्तार करने की योजना की घोषणा की। इसके तहत पहले से निर्माणाधीन पांच होटलों के अलावा तीन नए होटल खोले जाएंगे।

पुरी ने व्यापार और उद्योग सम्मेलन 2025 में कहा कि आईटीसी दार्जिलिंग, कुर्सियांग और सुंदरबन में तीन होटल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य की बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाना है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘ये परियोजनाएं बंगाल के होटल क्षेत्र में आईटीसी की उपस्थिति को और मजबूत करेंगी।’

हालांकि उन्होंने पूंजीगत व्यय और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी नहीं दी।

वर्तमान में आईटीसी पश्चिम बंगाल में सात होटल संचालित करता है।

इसके अलावा कंपनी पांच और होटल बना रही है, जिनमें सिलीगुड़ी में नए ब्रांड का एक लक्जरी होटल भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि कंपनी 115 वर्षों से कोलकाता में मौजूद है और कृषि, विनिर्माण और सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है। आईटीसी ने पिछले 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल में लगभग एक अरब डॉलर का निवेश किया है।

उन्होंने कहा, ‘बंगाल अब भविष्य के लिए तैयार है।’

पुरी ने राज्य में आईटीसी के विस्तार के पीछे शासन और अवसरों को प्रमुख प्रेरक कारक बताया। आईटीसी की राज्य में 20 विनिर्माण इकाइयां हैं, जिनमें से छह कंपनी के स्वामित्व में हैं।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में