आईटीसी मध्यम अवधि में नई विनिर्माण इकाइयों में 20,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश: चेयरमैन संजीव पुरी

आईटीसी मध्यम अवधि में नई विनिर्माण इकाइयों में 20,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश: चेयरमैन संजीव पुरी

आईटीसी मध्यम अवधि में नई विनिर्माण इकाइयों में 20,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश: चेयरमैन संजीव पुरी
Modified Date: July 25, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: July 25, 2025 11:20 am IST

कोलकाता, 25 जुलाई (भाषा) आईटीसी लिमिटेड विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विनिर्माण उपस्थिति बढ़ाने के लिए मध्यम अवधि में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के चेयरमैन संजीव पुरी ने शुक्रवार को वार्षिक आम बैठक में कहा कि कंपनी ने अपनी विकास रणनीति के तहत हाल के वर्षों में आठ नई विनिर्माण सुविधाएं स्थापित की हैं।

पुरी ने कहा कि कंपनी अपनी ‘‘भारत पहले’’ रणनीति को प्राथमिकता देगी। विदेशों में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने से पहले घरेलू उपस्थिति को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि नए ब्रांड पेश करने का उद्देश्य मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना है।

पुरी ने कहा कि कंपनी का 65 प्रतिशत राजस्व सिगरेट से इतर अन्य कारोबारों से आता है।

आईटीसी का व्यवसाय कई अलग-अलग क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसमें दैनिक उपभोग की वस्तुओं, होटल, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी आदि शामिल है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में