आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास के लिये आईटीडीसी ने आंध्रप्रदेश कौशल विकास निगम से किया समझौता
आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास के लिये आईटीडीसी ने आंध्रप्रदेश कौशल विकास निगम से किया समझौता
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) लिमिटेड और आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम ने आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में युवाओं का कौशल बढ़ाने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गयी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि ज्ञापन पर 12 नवंबर 2020 को हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत राज्य में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जायेगा।
आईटीडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जी कमल वर्धन राव ने कहा, “यह आईटीडीसी के लिये एक बड़ा अवसर है। आतिथ्य उद्योग में कुशल और प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ती मांग है और एपीएसएसडीसी के साथ समझौता ज्ञापन उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से हमारा उद्देश्य वैश्विक मानकों के अनुकूल अलग-अलग अवधि के पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण और ज्ञान प्रदान करना है।’’
भाषा
सुमन महाबीर
महाबीर

Facebook



