जैक मा की कंपनी ने इटर्नल में 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,097 करोड़ रुपये में बेची

जैक मा की कंपनी ने इटर्नल में 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,097 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 09:51 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप ने जोमैटो एवं ब्लिंकिट ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी इटर्नल में अपनी हिस्सेदारी बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से घटा दी। समूह ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 4,097 करोड़ रुपये में 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध सूचना के मुताबिक, एंट ग्रुप की इकाई एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इटर्नल के 14.13 करोड़ से अधिक शेयर बेचे।

यह सौदा 289.91 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ। इस तरह सौदे का कुल मूल्य 4,096.75 करोड़ रुपये रहा।

इस लेनदेन के बाद इटर्नल में एंटफिन की हिस्सेदारी 1.95 प्रतिशत से घटकर 0.49 प्रतिशत रह गई।

हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि इस सौदे में किन निवेशकों ने शेयर खरीदे।

एंट ग्रुप ने बीते दिनों पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में भी अपनी समूची 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,980 करोड़ रुपये में बेच दी।

पिछले साल अगस्त में एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने जोमैटो (अब इटर्नल) में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 4,771 करोड़ रुपये में बेची थी जबकि मार्च, 2024 में भी इतनी ही हिस्सेदारी 2,827 करोड़ रुपये में बेची थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय