जागरण प्रकाशन को चौथी तिमाही में 51.46 करोड़ रुपये का घाटा

जागरण प्रकाशन को चौथी तिमाही में 51.46 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) हिंदी समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ के प्रकाशक जागरण प्रकाशन लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 51.46 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।

जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 6.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

मार्च तिमाही में परिचालन आय 5.6 प्रतिशत घटकर 481 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 509.64 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में जेपीएल का कुल खर्च 11.36 प्रतिशत बढ़कर 580.51 करोड़ रुपये हो गया।

जेपीएल के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर छह रुपये के अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण