नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री जून में समाप्त तिमाही में 37 प्रतिशत घटकर 78,825 इकाई रह गई।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी, चीन में कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन और रेंज रोवर स्पोर्ट के नए मॉडल में बदलाव की वजह से खुदरा बिक्री में गिरावट आई है।
अप्रैल-जून तिमाही में जगुआर ब्रांड की बिक्री 48 प्रतिशत घटकर 15,207 इकाई रह गई। वहीं लैंड रोवर की बिक्री 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,618 इकाई पर आ गई।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम