जापान की कंपनी डाइकिन हरियाणा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जापान की कंपनी डाइकिन हरियाणा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जापान की कंपनी डाइकिन हरियाणा में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: October 8, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: October 8, 2025 10:05 pm IST

चंडीगढ़, आठ अक्टूबर (भाषा) जापानी कंपनी डाइकिन हरियाणा में शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र स्थापित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह केंद्र उन्नत प्रौद्योगिकियों और टिकाऊ औद्योगिक समाधान के विकास पर केंद्रित होगा। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जापान के ओसाका में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

सैनी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ छह से आठ अक्टूबर तक जापान के आधिकारिक यात्रा पर हैं।

 ⁠

राज्य सरकार के बयान में कहा गया कि इस समझौते के तहत डाइकिन इंडस्ट्रीज लि. हरियाणा में एक नया शोध एवं विकास केंद्र स्थापित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

समझौता ज्ञापन पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव अमित कुमार अग्रवाल तथा डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक शोगो एंडो ने हस्ताक्षर किए।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में