जयंत चौधरी ने हैदराबाद में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का उद्घाटन किया

जयंत चौधरी ने हैदराबाद में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का उद्घाटन किया

जयंत चौधरी ने हैदराबाद में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का उद्घाटन किया
Modified Date: June 16, 2025 / 08:29 pm IST
Published Date: June 16, 2025 8:29 pm IST

हैदराबाद, 16 जून (भाषा) केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला और रोजगार मेला का उद्घाटन किया।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने तेलंगाना सरकार के साथ राज्य में केंद्र की कौशल विकास नीतियों को लागू करने पर चर्चा की है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे कौशल विकास विश्वविद्यालय का समर्थन करने पर विचार करेगा।

चौधरी ने देश के हर युवा को अवसर देने और उनकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के महत्व पर जोर दिया, जो शिक्षा और कौशल विकास को महत्व देती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में