जायडस ने डीसीजीए से हैपेटाइटिस की दवा का इस्तेमाल कोविड के इलाज में करने की अनुमति मांगी | Jaydus asks DCGA for permission to use hepatitis drug in covid treatment

जायडस ने डीसीजीए से हैपेटाइटिस की दवा का इस्तेमाल कोविड के इलाज में करने की अनुमति मांगी

जायडस ने डीसीजीए से हैपेटाइटिस की दवा का इस्तेमाल कोविड के इलाज में करने की अनुमति मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : April 5, 2021/6:12 am IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दवा कंपनी जायडस कैडिला ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से हैपेटाइटिस की दवा पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा-2बी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में करने के लिए अनुमति मांगी है।

जायडस कैडिला ने सोमवार को बयान में कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में इस दवा से कोविड-19 के इलाज को लेकर उत्साहवर्धक नतीजे मिले हैं। कंपनी इस दवा को ‘पेगीहेप’ ब्रांड नाम से बेचती है।

कंपनी ने कहा कि जो शुरुआती नतीजे सामने आए हैं उनसे पता चलता है कि शुरुआत में इसके इस्तेमाल से कोविड-19 का मरीज ज्यादा तेजी से उबरता है। साथ ही इससे मरीज को दिक्कतें भी नहीं आती हैं।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)