जेट एयरवेज की कर्जदाताओं की समिति ने कलरॉक कैपिटल-मुरारी जालान के प्रस्ताव को मंजूरी दी

जेट एयरवेज की कर्जदाताओं की समिति ने कलरॉक कैपिटल-मुरारी जालान के प्रस्ताव को मंजूरी दी

जेट एयरवेज की कर्जदाताओं की समिति ने कलरॉक कैपिटल-मुरारी जालान के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 17, 2020 2:45 pm IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) जेट एयरवेज के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत ब्रिटेन की कलरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात के मुरारी जालान के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी।

जेट एयरवेज के समाधान पेशेवर (आरपी) आशीष छावछरिया ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि प्रस्ताव पर ई-वोटिंग के बाद योजना को मंजूरी दी गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुरली लाल जालान और फ्लोरियन फ्रिट्च द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सफल संकल्प योजना के रूप में विधिवत अनुमोदित किया गया है।’’

 ⁠

बंद हो चुकी विमानन कंपनी को दो समूहों से प्रस्ताव मिले थे। जिस समूह के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है, उसमें फ्लोरियन फ्रिट्च द्वारा स्थापित ब्रिटेन की कलरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात के मुरारी जालान शामिल हैं।

एक अन्य बोली हरियाणा की फ्लाइट सिमुलेशन तकनीक केंद्र, मुंबई की बिग चार्टर और अबू धाबी की इंपीरियल कैपिटल इंवेस्टमेंट्स एलएलसी ने मिलकर प्रस्तुत की थी।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में