झारखंड ने बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की

झारखंड ने बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की

झारखंड ने बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की
Modified Date: April 30, 2025 / 09:28 pm IST
Published Date: April 30, 2025 9:28 pm IST

रांची, 30 अप्रैल (भाषा) झारखंड राज्य बिजली विनियामक आयोग (जेएसईआरसी) ने बुधवार को राज्य में बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की।

नई दरों के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये की जगह अब 6.70 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। इसी तरह शहरी उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये की जगह 6.85 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।

 ⁠

जेएसईआरसी के सदस्य महेंद्र प्रसाद ने कहा कि संशोधित दर एक मई से लागू होगी।

ग्रामीण बिजली दर में 40 पैसे और शहरी दर में 20 पैसे की वृद्धि की गई है।

उन्होंने कहा, ”शुल्क वृद्धि में प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता शामिल नहीं हैं।”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में करीब 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में करीब 40 लाख उपभोक्ता प्रति माह प्रति परिवार 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के 40.02 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आयोग ने 6.34 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में