जिंदल स्टेनलेस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 715 करोड़ रुपये पर

जिंदल स्टेनलेस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 715 करोड़ रुपये पर

जिंदल स्टेनलेस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 715 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 6, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: August 6, 2025 6:47 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) जिंदल स्टेनलेस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10.61 प्रतिशत बढ़कर 714.66 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को यह लाभ मुख्य रूप से बेहतर परिचालन क्षमता और उच्च आय के कारण हुआ।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि जिंदल स्टेनलेस ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 646.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय बढ़कर 10,276.01 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,480.50 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का व्यय 9,293.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,593.13 करोड़ रुपये था।

 ⁠

एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध ऋण 3,869 करोड़ रुपये है, जबकि शुद्ध ऋण-से-इक्विटी अनुपात 0.2 गुना है।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बिक्री की मात्रा बढ़कर 6,26,252 टन हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,78,143 टन से 8.3 प्रतिशत अधिक है।

जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितताओं के बावजूद, हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और उत्पाद नवाचार ने कंपनी की बाजार स्थिति को और मजबूत किया है।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में