जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को सलाहकार कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को सलाहकार कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को सलाहकार कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली
Modified Date: June 11, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: June 11, 2025 5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को निवेश सलाहकार के रूप में परिचालन शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी एवं बीएसई से नियामकीय मंजूरी मिल गई है।

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक इंक के बीच 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम है।

इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को भारत में अपने म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में परिचालन शुरू करने की 27 मई, 2025 को मंजूरी दी थी।

 ⁠

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने बयान में कहा कि इस लाइसेंस से जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स अब निवेशकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए ‘डिजिटल-फर्स्ट’ उत्पाद को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने मार्क पिलग्रेम को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की भी घोषणा की।

जेएफएसएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश सेठिया ने कहा कि भारतीय निवेशकों की व्यक्तिगत, अंतर्दृष्टि-संचालित वित्तीय समाधानों की बढ़ती मांग के बीच यह संयुक्त उद्यम विश्वस्तरीय परामर्श सेवाओं तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए तैयार है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में