नेक्सस के 17 मॉल में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी जियो-बीपी |

नेक्सस के 17 मॉल में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी जियो-बीपी

नेक्सस के 17 मॉल में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी जियो-बीपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 22, 2022/5:58 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) नेक्सस मॉल्स ने 13 शहरों में स्थित अपने 17 मॉल में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और बैटरी अदला-बदली स्टेशन के लिये जियो-बीपी के साथ साझेदारी की है। जियो-बीपी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी की संयुक्त उद्यम इकाई है।

जियो-बीपी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस साझेदारी के तहत नेक्सस मॉल में दो और चार पहिया वाहनों के लिए चार्जिंग अवसंरचना स्थापित की जाएंगी, जिनका 24 घंटे इस्तेमाल किया जा सकेगा।’’

बयान में कहा गया कि पहले चरण में ये चार्जिंग स्टेशन नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद स्थित नेक्सस मॉल में उपलब्ध होंगे। ये चार्जिंग स्टेशन जून 2022 से चालू हो जाएंगे।

बयान में आगे कहा गया कि जियो-बीपी की इस पहल से ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों को फायदा होगा। पिछले साल कंपनी ने भारत के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग केंद्र बनाये।

नेक्सस मॉल के 13 शहरों में 17 मॉल हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)